बस्ती के नगर पंचायत हर्रैया में मतदान के दौरान भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह और सपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह में जमकर नोकझोंक हुई। विधायक और उनके ब्लॉक प्रमुख भाई केके सिंह की मौजूदगी पर सपा प्रत्याशी ने सवाल उठाया। नगर पंचायत हर्रैया में मतदान के दौरान सुबह नौ बजे विधायक अजय सिंह और सपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह आमने-सामने हो गए।
कुछ देर के लिए माहौल काफी गरम हो गया। कुछ ही देर में एसडीएम हर्रैया व प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेष सिंह मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को मौके से हटाया। इससे पहले बुधवार रात में भी विक्रमजोत के ब्लॉक प्रमुख, विधायक के भाई केके सिंह और सपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह आमने-सामने हो गए। यहां भी उनके मौजूदगी पर सवाल खड़ा करते हुए बहस किया।