1 अप्रैल से वॉलेट या कार्ड जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए किए गए UPI पेमेंट पर 1.1% की इंटरचेंज फीस लगेगी। UPI को ऑपरेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें UPI से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) फीस लागू करने की जानकारी दी है।
NPCI के सर्कुलर के मुताबिक, ऑनलाइन मर्चेंट्स, बड़े मर्चेंट और छोटे ऑफलाइन मर्चेंट को किए गए 2 हजार रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को 1.1% इंटरचेंज फीस देनी होगी। बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट के बीच पियर-टू-पियर (P2P), पियर-टू-मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्शन पर ये लागू नहीं है।
इस पूरे मामले को एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए पेमेंट कंपनी पेटीएम के ग्राहक ने 3000 रुपए SBI अकाउंट से वॉलेट में लोड किए। इसके लिए पेटीएम को रेमिटर बैंक SBI को 15 bps का पेमेंट करना होगा।