Breaking News

 यमुनानगर रेलवे रोड स्थित एक क्लॉथ हाउस के बाहर जमकर हंगामा हुआ 

एक गाड़ी चालक क्लॉथ हाउस से खरीदारी करने के लिए आया था। चालाक ने गाड़ी गली के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी जिससे कि गली का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। तो वही दूसरा गाड़ी चालक संदीप वोहरा अपने काम से घर वापिस लोट रहे थे और व जैसे ही अपने निवास के मोड़ पर पहुंचे और गाड़ी को अपने निवास पर लेकर जा रहा था। लेकिन गली के आगे गाड़ी खड़ी होने के कारण रास्ता पूरी तरह बंद था। संदीप वोहरा ने काफी देर तक आवाज लगाई और गाड़ी हटाने के लिए होरन तक बजाए लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला। संदीप की माने तो एक कार चालक ने उनकी गली के आगे गाड़ी खड़ी कर उस रास्ते को बंद कर दिया और गाड़ी चालक गाड़ी हटाने की बजाय उससे मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं बीच बचाव करवाने आई पत्नी पर भी गाड़ी चालक ने हमला कर दिया। जिससे की महिला और उसका पति गंभीर रूप से घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को रोका और इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भी पुलिस के साथ जमकर हंगामा हुआ।

वही इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो पक्षों का गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। मौके पर जब पहुंचे तो झगड़ा हो रहा था और उसको तुरंत रोका गया और जो घायल थे उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में जो भी शिकायत आएगी उसके आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी और जिस दुकान के अंदर और बाहर झगड़ा हुआ है वहां की सीसी फुटेज भी देखी जाएगी ताकि इस पूरे मामले का पता चल सके।

About sash

Check Also

आई.जी कॉलेज कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में मनाया गया वर्ल्ड वाटर डे

आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय ,कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share