(हरियाणा)- हरियाणा के जिला नूंह में गौवंश लेकर जा रहे वारिस नाम के एक शख्स की संदिग्ध मौत का मामला अब पूरी तरह से तूल पकड़ रहा है। परिजनों ने दावा किया कि गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वारिस की हत्या कर दी है। जबकि पुलिस वाले इस मामले को दबाने के लिए हत्या को एक्सीडेंट का नाम दे रही है।
वहीं वारिस की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है,जिसमे एक शख्स वारिस व उसके दोनों साथियों का नाम-पता पूछता हुआ दिखाई दे रहा है। तीनों युवक बुरी तरह से घबराए हुए हैं। उनके चेहरों पर भी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। वारिस की मौत के बाद सोशल मीडिया पर भी इंसाफ की मांग करी जा रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि यह एक्सीडेंट ही हुआ है, जिसमें इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी है।