सुपरस्टार अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर लेडी गागा US के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान गाएंगी.
जनवरी को आयोजित होने जा रही इस शपथ ग्रहण समारोह में हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज के होने की खबरें भी सामने आई हैं.
हालांकि उनकी इस कार्यक्रम में क्या भूमिका होगी इससे जुड़ी जानकारियां अभी पब्लिक नहीं की गई हैं.
जहां तक लेडी गागा की बात है तो वो इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के कैंपेन का हिस्सा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले गागा वेस्टर्न पेंसलवेनिया के कैंडिडेट बाइडेन के साथ नजर आई थीं.
राष्ट्रगान की बात करें तो लेडी गागा अमेरिकन फुटबॉल गेम सुपर बॉल 50 में भी अमेरिकी राष्ट्रगान परफॉर्म कर चुकी हैं. गागा के इस इवेंट का हिस्सा होने की बात बाइडेन की इनॉग्रल कमेटी ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है.
बता दें कि 20 जनवरी को आयोजित हो रही इस इनॉग्रेशन सेरिमनी को ABC, NBC, CBS, MSNBC और CNN चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.