Tuesday , September 17 2024

Uttarakhand : दर्दनाक हादसा, रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से छह श्रमिकों की हुई मौत

उत्तराखंड के रुड़की में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हैं। जहां ईंट के भट्ठे की दीवार गिरने से छह मज़दूरों की मौत हो गई हैं। दरअसल, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में सुबह के वक़्त ईंट भट्ठे में कच्ची ईंटों को पकाने के लिए उनकी दीवार बना रहे पांच श्रमिकों की दीवार गिरने के कारण मौत हो गई, जबकि हादसे में सात श्रमिक घायल भी हुए हैं। वही, आपको बता दें कि हादसे में घायल हुए श्रमिकों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

लहबोली गांव में सवानी ब्रिक फील्ड है और इस सवानी ब्रिक फील्ड में करीब 100 से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। वही, इस समय भट्टे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा है। घोड़ा बुग्गी से श्रमिक ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे। इसी बीच कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई। जिससे बड़ी संख्या में श्रमिक ईटों के नीचे दब गए। पूरे इलाके में कोहराम मच गया। आनन-फानन में अन्य श्रमिक मौके की ओर दौड़ पड़े। जेसीबी एवं हाथों से ईंटों को हटाकर निकालने की कोशिश की गई। वही, अभी इस हादसे में फंसे श्रमिकों को बचाव अभियान के तहत कार्य जारी हैं और साथ ही पुलिस मामले की कार्यवाही में भी जुटी हैं। 

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *