(अमरप्रीत सिंह)- सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में शुरू हुआ यूवीएन पोर्टल । नवजात बच्चों की जानकारी होगी ऑनलाइन जिस से बच्चो को समय समय पर बालअवस्था में बीमारियों से टिका लग सके। इसके अलावा समूचे जिला में इस यूवीएन पोर्टल को जिला सोलन में शुरू किया जा रहा है जिसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित दिया जा रहा है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजन उप्पल ने बताया कि जिस तरह से कोरोना टीकाकरण का पंजीकरण घर बैठे किया जा सकता था अब अभिभावक स्वयं भी व अस्पताल स्टाफ भी यूवीएन पोर्टल पर बच्चो का पंजीकरण करेगा ताकि उन्होंने बालअवस्था में लगने वाले इंजेक्शन की सही जानकारी व सही समय उपलब्ध रहे ।