पर्यटन नगरी धर्मशाला के कंडी स्थित रेडिसन ब्लू होटल द्वारा वेलेंटाइन वीक का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए होटल में जहां विशेष डेकोरेशन की जा रही है, वहीं पर्यटकों के लिए वेस्टर्न, एशियन व इंडियन मेन्यू तैयार किए गए हैं। होटल के शेफ पंकज ने बताया कि होटल की ओर से फूड लवर्स और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए-नए प्रयास किए जाते हैं, इसी कड़ी में होटल की ओर से वेलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है। इसके तहत 14 फरवरी तक होटल में आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
पंकज ने बताया कि वेलेंटाइन वीक के तहत पर्यटकों के लिए वेस्टर्न व एशियन मेन्यू में सिग्नेचर डिसीज शामिल की गई हैं। इसके अलावा इंडियन मेन्यू में सिग्नेचर कबाव व बिरयानी शुमार है। वहीं 14 फरवरी के लिए विशेष तौर पर वेलेंटाइन डे केक तैयार किया गया है। होटल में विशेष व्यवस्थाएं वेलेंटाइन वीक के तहत की गई हैं तथा कई मेहमान अब तक इनका लुत्फ भी उठा चुके हैं। 14 फरवरी को होटल में आने वाले पर्यटकों को स्पेशल मेन्यू सर्व किए जाएंगे।