Saturday , September 7 2024
Breaking News

फिटनेस मंथ एंटी तंबाकू और एंटी ड्रग्स की थीम पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा

जिला कांगड़ा पुलिस फिटनेस मंथ एंटी तंबाकू और एंटी ड्रग्स की थीम पर 24 सितंबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को धर्मशाला में हॉफ मैराथन और फन रन का आयोजन किया गया। हॉफ मैराथन में पुरुष वर्ग की 21 किलोमीटर व महिला वर्ग की 11 किलोमीटर की रेस करवाई गई। जबकि फन रन में 15 साल से कम उम्र के लडक़े-लड़कियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन के लिए 4 किलोमीटर की रेस रही।

हॉफ मैराथन में पुरूष वर्ग के लिए 21 किलोमीटर की मैरॉथन का रूट सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला से शुरू होते हुए चीलगाड़ी रोड़, कोतवाली बाजार, फव्वारा चौक, दाडऩ़ू-खनियारा, सत्यम रेस्तरां चौंक, फतेहपुर, शीला चौंक, दाड़ी से आईटीआई रोड़ होते हुए मैदान में खत्म होगा। वहीं महिला वर्ग हॉफ मैराथन का रूट सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला से शुरू होते हुए चीलगाड़ी रोड़, कोतवाली बाजार, फव्वारा चौंक, दाडऩू-खनियारा-दाड़ी बाईपास रोड़-आईटीआई से होते हुए मैदान में समाप्त होगा। वहीं फन रन चार किलोमीटर दौड़ में सिंथेटिक ट्रैक से आईटीआई दाड़ी तक फिर वापिस सिंथेटिक ट्रैक में समाप्त होगा।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने कहा कि कांगड़ा पुलिस 24 सितंबर से 30 अक्टूबर तक फिटनेस मंथ मना रही है। सभी हेल्दी लाइफ स्टाइल चुनें, फिजिकल और मेंटल फिटनेस पर काम करें। हमारे युवा गलत दिशा में जाकर नशे में पड़ रहे हैं, युवाओं को नशे से दूर कर फिटनेस के प्रति प्रेरित करना भी अभियान का लक्ष्य है। युवा फिटनेस के प्रति प्रेरित हों, इसके लिए मैराथन में सीनियर सिटीजन को भी आमंत्रित किया गया था। उम्मीद है कि मैराथन का अच्छा मैसेज समाज में जाएगा और युवा हेल्दी लाइफ स्टाइल को चुनेंगे।

21 किलोमीटर दौड़ के विजेता को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है। टॉप टेन में जो प्रतिभागी आए हैं, उन्हें पुलिस विभाग ने अपनी ओर से नकद पुरस्कार दिए गए। एक स्पेशल प्राइज जो कि मौका पर ही तय किया गया, उसके तहत 67 वर्षीय सीनियर सिटीजन जिन्होंने 21 किलोमीटर रन किया उन्हें 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

11 किलोमीटर मैराथन की विजेता निकिता शर्मा का कहना है कि पुलिस द्वारा हॉफ मैराथन का आयोजन अच्छा प्रयास है। ऐसे प्रयास होते रहने चाहिए। बच्चों को मोटिवेट करेंगे कि दौड़ लगाने से अच्छा होगा तो बच्चों का ध्यान इस ओर जाएगा और वे फिटनेस के प्रति प्रेरित हैं। 21 किलोमीटर मैराथन के विजेता शिवम शर्मा ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास बेहतर है। प्रोशनल एथलीट शुभम ने कहा कि इस प्रयास से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। युवा यदि नशे की तरफ जा रहे हैं तो पहले माता-पिता की तरफ देखें, नशा आपके जीवन को नष्ट कर सकता है।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *