राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औंद में हिन्दी दिवस बड़े उत्साहपूर्वक तरीके से मनाया गयाl जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विधालय में छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां और प्रतियोगिता करवाई गई। बच्चों ने अपने लेखन से हिन्दी भाषा को एक सरल सुगम ,सबसे प्यारी, सबसे न्यारी, हिन्दी भाषा हमारी इस तरह के कई स्लोगन लिखे वह भाषण देकर इस हिन्दी दिवस को मनाया। इस कार्यक्रम को सुचारु ढंग करवाने में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार तथा विद्यालय के अध्यापकों-अध्यापिकाओं ने अहम भूमिका निभाई। विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने कहा कि हमारे विद्यालय में हिंदी दिवस का मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बड़े उत्साहित हो कर भाग लिया l समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस दिवस को मनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया l
