(भारद्वाज)- राजगढ व्यापार मंडल राजगढ़ द्वारा घर घर जाकर सामान बेच रहे फेरी वालों को पकड़ा गया है ये फेरीवाले बाइको पर कुर्सी बेचने का काम कर रहे थे जब इन फेरी वालों की सूचना व्यापार मंडल को मिली तो उन्होंने इनको तुरंत कार्यवाही की व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विवेक प्लाह ने जानकारी देते हुए बताया कि ना तो उनके पास व्यापार मंडल राजगढ़ की समान बेचने की परमिशन था और ना ही उनके पास इस सामान का पक्का बिल था जब इनसे इन कुर्सियों का बिल मांगा गया तो जो बिल इन्होने दिखाया उसमे एक कुर्सी की कीमत मात्र 70 रूपये थी और वह बिल भी कच्चा था और जब इन से आधार कार्ड मांगे गए तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई इन फेरी वालों के जो आधार कार्ड थे उसमे सभी की जन्म तिथी एक ही थी विवेक प्लाह लोगों से अपील की है कि इन फेरी वालों से ठगने से बचें और उन्होने पुलिस प्रशासन ने भी मांग की है कि बाहर से आने वालो की छानबीन होनी चाहिये और इनके आधार कार्ड भी गहनता से चैक किये जाने चाहिये ।
