सरकाघाट : डल सरकाघाट की एक महिला वेटनरी डाक्टर ने पति, ससुर और सास पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मामला पुलिस में दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व हमीरपुर जिला के एक कालेज प्रोफेसर से हुआ था। (Himachal News)
शादी के बाद कुछ समय तक तो सभी कुछ ठीक चलता रहा लेकिन फिर उसके पति, ससुर और सास ने उसके साथ दहेज में एक मकान और दूसरी कीमती सामान की मांग करने लगे। महिला चिकित्सक का मायका नगर परिषद सरकाघाट में है जबकि ससुराल हमीरपुर जिला में है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस से आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध कानुनासार मामला दर्ज करने और आरोपितों को दंडित करने की गुहार लगाई है। (Himachal News)