Breaking News

शातिर महिला ने उड़ाए 5लाख के दो सोने के कड़े

अगर आप भी बाजार में खरीदारी करने जा रहे हैं और आपके पास में यदि कोई कीमती सामान है तो तो हो जाएं सावधान। क्योंकि शातिर महिला चोरों का ग्रुप इन दिनों बाजार में घूम रहा है। जो देखते ही देखते आपके पास पर्स में कट मारकर कब आपका कीमती सामान ले जाए आपको खबर नहीं होगी। ऐसा ही एक मामला जगाधरी के खेड़ा बाजार से सामने आया। जिसमें शातिर महिला चोरों ने एक महिला ग्राहक के पर्स में कट मार कर 84 ग्राम के दो सोने के कड़े उड़ा लिए जिनकी कीमत करीब 5लाख  बताई जा रही है। इन शातिर महिला चोरों की वारदात की पूरी तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे  में कैद हुई है।फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर  महिला की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे जब एक महिला दंपत्ति एक दुकान पर खरीदारी करने आया तभी दो महिलाएं उनके पीछे-पीछे आ गई। जिन्हें केवल 2 महिलाएं समझ रहे थे दरअसल उनके पीछे तो महिलाएं और दुकान में आई और धीरे-धीरे से सामान खरीदते हुए 

उस महिला ग्राहक के पास आ गई। और उस महिला के पर्स जो कि उसकी बाजू पर लटका हुआ था उसमें कट मार कर पर्स के अंदर एक छोटी पोटली थी जिसे निकाल लिया। महिला ने जब बाद में पर्स को देखा तो उसके अंदर वह पोटली नहीं थी जिसमें सोने के दो कड़े थे ।जिनका वजन 84 ग्राम और कीमत 5 लाख के करीब थी। महिला भी इस घटना के बाद दंग रह गई कि कैसे उसके साथ खड़े होकर वह महिलाएं इस वारदात को अंजाम देकर चली गई। इस घटना के बाद महिला ने तुरंत इसकी शिकायत थाना शहर जगाधरी पुलिस को दी। वही दुकानदार ने भी इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी कि कैसे उन महिलाओं ने पर्स में कट मार कर सोने के कड़े उड़ा लिए।

About sash

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share