Breaking News

प्रधान सोनू माली पुरिया के भतीजे का सोशल मीडिया पर गाड़ी में फायर करने का वीडियो हो रहा वायरल

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला प्रधान सोनू माली पुरिया के भतीजे का इन दिनों सोशल मीडिया पर चलती गाड़ी में फायर करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सोनू मालपुरिया का भतीजा अमित चलती गाड़ी में लॉरेंस के डायलॉग पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो उसने अपने व्हाट्स एप स्टेटस पर लगाकर अपने दुश्मनों को चेतावनी दे रहा है। पूर्व सरपंच की शिकायत पर समालखा पुलिस ने आरोपी अमित पर आईपीसी की धारा 285,506,25 (9)और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

शहर मालपुर के पूर्व सरपंच रिंकू ने पुलिस में शिकायत दी है कि सोनू मालपुरिया का भतीजा अपने गुरुओं से पहले भी मुझे धमकी दिलवा चुका है और अब अमित ने मुझे डराने के लिए यह वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया है मेरे सीन करते ही उसने यह व्हाट्सएप स्टेटस रिमूव कर दिया। पूर्व सरपंच रिंकू का कहना है कि पहले भी सोनू मालपुरिया के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उसने बापौली थाने में मालपुरिया पर मुकदमा दर्ज करवाया है।जिसके चलते अब अमित उससे रंजिश रखता है और कई बार गुर्गो से धमकी भी दिलवा चुका है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं एएसपी मयंक मिश्रा का कहना है कि बेवजह फायरिंग करना एक कानूनी अपराध है और जो लाइसेंसी पिस्टल से फायर करता दिखाई दे रहा है उसका लाइसेंस भी कैंसल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि सोनू मालपुरिया हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। सोनू मालपुरिया पर 1992 से लेकर अब तक लगभग 85 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरी गैंग से खतरे के चलते हैं। मालपुरिया की पत्नी सुनीता और बेटे अमित का भी रिवाल्वर का लाइसेंस बनवाया है। जन्मदिन पार्टी में सोनू मालपुरिया द्वारा पत्नी की हथियार से फायरिंग करने के बाद पत्नी सुनीता का भी लाइसेंस पुलिस द्वारा कैंसिल कर दिया गया था और अब अमित का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि उसका भी लाइसेंस कैंसिल किया जाएगा।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share