(सचिन शर्मा)- हिमाचल प्रदेश के मंडी में फिर एक बार पंजाबी युवकों द्वारा झंडा लेकर चलने का वीडियों सामने आया है। हालांकि ये साफ नही हो पाया है कि ये झंडा खालिस्तान का है या किसी और का। वही पंजाब के इन युवकों को लोगों ने रोका और पुलिस को सुचित किया जिस पर पुलिस जवान भी मौके पर पहुंचे। जब पुलिस कर्मी ने पंजाब के युवकों को झंडा खोल कर दिखाने को कहा तो वे बहसबाजी करने लगे।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में फिर एक बार पंजाबी युवकों द्वारा झंडा लेकर चलने का वीडियों सामने आया है। हालांकि ये साफ नही हो पाया है कि ये झंडा खालिस्तान का है या किसी और का। वही पंजाब के इन युवकों को लोगों ने रोका और पुलिस को सुचित किया जिस पर पुलिस जवान भी मौके पर पहुंचे। जब पुलिस कर्मी ने पंजाब के युवकों को झंडा खोल कर दिखाने को कहा तो वे बहसबाजी करने लगे और उन्होने झंडा बंद कर दिया और देखने नही दिया। जिसका वीडियों भी सामने आया है। उधर इस पर मंडी एडिशनल एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी और पुलिस जवान मौके पर गए थे। उन्होने कहा कि वीडियों में साफ नही देखा गया है कि ये झंडा खालिस्तान का है या किसी और का है। हांलाकि मंडी एडिशनल एएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस खालिस्तान झंडों और फोटों जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए नजर बनाए हुए है और आगामी समय के लिए भी नजर रखी जाएगी क्योकि खालिस्तान के झंडे या फोटों पर रोक है लेकिन धार्मिक चिन्हो या झंडे लेकर चलने में कोई एतराज नही है। उन्होने बताया कि ऐसी हरकते पंजाब के युवक पिछले साल भी कर चुके है।