Breaking News

मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी की टीम द्वारा गांव धौलेडा

मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी की टीम द्वारा गांव धौलेडा, थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ मे ओवरलोढ वाहनो पर छापेमारी की गई । छापेमारी  के दौरान पाँच ओवरलोढ वाहनो का ऑनलाइन चालान करके कुल 3,54,900/- रूपये का जुर्माना किया गया है। डीएसपी राजेश चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक सचिन कुमार मुख्यमन्त्री उडनदस्ता रेवाडी व प्रदीप कुमार सहायक सचिव आर.टी.ए विभाग नारनौल जिला महेन्द्रगढ की संयुक्त टीम द्वारा गांव धौलेडा क्रेशर जोन मे ओवरलोढ वाहनो की चैकिंग की गई, जो चैकिंग के दौरान पाँच ओवरलोढ वाहनो का ऑनलाइन चालान करके कुल 3,54,900/- रूपये का जुर्माना किया गया है।

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share