मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी की टीम द्वारा गांव धौलेडा, थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ मे ओवरलोढ वाहनो पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान पाँच ओवरलोढ वाहनो का ऑनलाइन चालान करके कुल 3,54,900/- रूपये का जुर्माना किया गया है। डीएसपी राजेश चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक सचिन कुमार मुख्यमन्त्री उडनदस्ता रेवाडी व प्रदीप कुमार सहायक सचिव आर.टी.ए विभाग नारनौल जिला महेन्द्रगढ की संयुक्त टीम द्वारा गांव धौलेडा क्रेशर जोन मे ओवरलोढ वाहनो की चैकिंग की गई, जो चैकिंग के दौरान पाँच ओवरलोढ वाहनो का ऑनलाइन चालान करके कुल 3,54,900/- रूपये का जुर्माना किया गया है।
