Breaking News

डाचर गांव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को ग्राम पंचायत डाचर ने भेंट किए 50 पंखे

मंगलवार को डाचर गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम पंचायत डाचर ने अपने फंड से 50 पंखे भेंट किए। इससे पहले भी ग्राम पंचायत डाचर ने स्कूल में एक स्टेज का निर्माण कार्य करवाया था और सर्दियों में गांव के युवा चेहरे गुरदयाल सिंह ने स्कूल के बच्चों को 800 जर्सीयां वितरित की थी और आने वाले दिनों में स्कूल के चार कमरों का सौंदरिकरण करने साथ – साथ स्कूल के खराब पड़े जरनेटर को भी रिपेयर करवाने की बात भी कही।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में गांव के पूर्व सरपंच महल सिंह, युवा चेहरे गुरदयाल सिंह व सरपंच प्रतिनिधी मामचंद ने कहा कि इसी प्रकार वह गांव में विकास कार्य करवाते रहेंगे। वहीं इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य गुरजोग सिंह ने उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरसेवक सिंह, गुरचरण सिंह, पंच सोनू शर्मा, सोनू बर्मन स्कूल स्टाफ में नरेंद्र सिंह, सुरेश शास्त्री, अजय कुमार, सुधीर सिंह, राजीव, कश्मीर, योगेंद्र, दविन्द्र कौर, उषा, मनप्रीत, रमेशचंद, गुरमेहर सिंह और सैंकडों बच्चे मौजुद रहे।

About ANV News

Check Also

एमसीसी ने कम्युनिटी सेंटर ईडब्ल्यूएस हाउस, धनास में ‘रुपया स्टोर’ शुरू किया

चंडीगढ़, 10 जून:-पूरे शहर में जहाँ आवश्यकता हो वहाँ ‘रूपी स्टोर’ शुरू करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share