Breaking News
Nurpur News

Himachal: गांववासियों ने पूर्व विधायक अजय महाजन और सरकार का जताया आभार

नूरपुर। विधानसभा नूरपुर की पंचायत भडवार के वार्ड नंबर 3 में पिछले कई वर्षों से लोग बिजली की कम वोल्टेज से परेशान थे। जिसको लेकर सभी गांववासी ट्रांसफार्मर बदलने की मांग विभाग, प्रशासन और राजनेताओं करते आ रहे थे, पर उनकी समस्या का हल नहीं हो पाया तो उन्होंने नूरपूर के पूर्व विधायक अजय महाजन से इस समास्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई तो पूर्व विधायक ने लोगों इस समस्या का हल करवा दिया तो गांववासियों ने मिलकर पूर्व विधायक अजय महाजन का धन्यवाद किया और खुशी मनाई ।

गांववासियों ने बताया कि कम वोल्टेज के चलते बिजली के पंखे फ्रिज इत्यादि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक का सम्मान भी ढंग से नहीं चलता था यहां तक की रात के समय कम रोशनी में बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पाती थी उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अजय महाजन को जब इस समस्या से अवगत करवाया गया तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस गांव के लिए अलग ट्रांसफर लगवा दिया।

ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेंद्र पठानिया ने बताया कि यह समस्या हमारे गांव के लिए गंभीर समस्या थी। जिसके चलते सभी गांववासियों ने पूर्व विधायक से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई अजय महाजन तथा सरकार के आशीर्वाद से हमारी समस्या का हाल हुआ है। जिसके लिए वह प्रदेश सरकार के धन्यवादी है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share