पानीपत के गांव बाबरपुर का नाम बदलकर सरकार ने गुरु नानक पुरा रखा गया था अब उसी गांव में शराब का ठेका खोला जा रहा है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं । इसी के विरोध में ग्रामीणों ने गांव में के मुख्य मार्ग पर जाम लगाया और जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की । हंगामा बढ़ते देख पुलिस और एक्साइज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को शांत करवाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल।
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत की गांव गुरुनानक पुरा में बडौली गांव की ओर से आने वाले रास्ते पर शराब के ठेके को खोलने की तैयारी चल रही थी जैसे ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण इकठ्ठा होकर ठेके का विरोध करने पहुंच गए और रोड को जाम कर दिया।
गांव की एंट्री का मुख्य मार्ग है और यहां से गांव की महिलाएं और लड़कियां गुजरती है। ठेका यहां रखा जाएगा, तो शराबी यहां हुड़दंग मचाएंगे और यहां से महिलाओं का निकलना दूभर हो जाएगा। स्कूल भी इसी रास्ते पर है और गांव की लड़कियां इसी रास्ते से स्कूल जाती है। दूसरा जिस जगह पर शराब का ठेका रखने की तैयारी की जा रही है, वह जगह उनके गांव के खेड़ा और माता के स्थान के बीच में है। जिससे उनकी धार्मिक आस्था पर भी ठेस पहुंचेगी।
महिलाओं का कहना है कि अगर इसी स्कूल वाली सड़क पर ठेका खोला गया, तो वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे और वहां से नाम कटवा लेंगे। फिलहाल पुलिस और एक्साइज के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बातचीत में यह सहमति बनी है कि ठेका इस रोड पर न रखकर फाटक वाले रोड पर रखा जाएगा। जिसके बाद ग्रमीणों ने जाम को खोल दिया और अपने घरों की ओर चले गए।