महेंद्रगढ़ के गांव सेहलंग से बाघौत के बीच गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152d पर कट की मांग को लेकर 40 गावो के ग्रामीणों का धरना 29वे दिन भी जारी रहा । 40 गांवो के ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने को अपना समर्थन देते हुए महिलाओं ने भी धरना स्थल पर बैठकर सरकार से नेशनल हाईवे 152d पर गांव सेहलंग से बाघौत के बीच कट का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले लगभग 28 दिन से आसपास गांवो के लोग इस कट के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है । ग्रामीणों को धरने में समर्थन देने के लिए बहुत से जनप्रतिनिधि भी आए हैं ओर सांसद महोदय भी आए हैं । लेकिन अभी तक कोई ऐसा ठोस आश्वासन नहीं मिलने की वजह से यह धरना अभी भी लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग आज सरकार में बैठे हैं उनका यह दायित्व बनता है कि अगर कोई कमी पहले रोड बनते हुए रह गई है और यह कट नहीं दे पाए हैं तो अब इस कट का निर्माण करवाया जाए । मैंने भी वह वीडियो देखा है जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कह रहे हैं कि हमने गांव सेहलंग से बाघौत के बीच नेशनल हाईवे 152d पर कट मंजूर किया है और इतनी बात होने के बाद भी अभी देरी लग रही है तो मैं समझता हूं कि सरकार इस बात पर अपना ध्यान नहीं दे पा रही है । मैं भी सरकार से यही मांग करता हूं कि शीघ्र अति शीघ्र इस कट की मंजूरी दी जाए ताकि आसपास के गांवों को फायदा मिल सके । गाव बाघौत में प्राचीन शिव मंदिर है और यह हमारी एक आस्था का केंद्र है । जहां पर लाखों लोग आते हैं और कावड़ चढ़ाते हैं । केंद्र सरकार को चाहिए कि लोगों की जायज मांग को देखते हुए सरकार इस पर तुरंत ध्यान दें और यहां घोषणा करके तुरंत प्रभाव से इस पर काम शुरू करवाया जाए । जिला प्रशासन को जो भी सहयोग चाहिए सभी ग्रामीण उसके लिए तैयार हैं । जब तक गांव सेहलंग से बाघौत के बीच नेशनल हाईवे 152d पर कट नहीं बनेगा तब तक लोग यहां धरना जारी रखेंगे ।
