सरकाघाट : उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत फतेहपुर में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट जारी है। हालांकि ग्रामिणों द्वारा पिछले महीने पेयजल की विकराल समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का घिराव करने की धमकी दी थी| जिसको लेकर एसडीएम के आदेशों के बाद जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता ने फतेहपुर पंचायत का दौरा करके ग्रामीणों को एक हफ्ते के अंदर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिया था साथ ही पंचायत भवन में आम सभा अयोजित करके जल संकट से निजात दिलाने के लिए तलाव पम्प हाउस में 40 हॉर्स पावर की नई मोटर्स लगाने और स्वच्छ जल आपूर्ति करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन धरातल पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ और एक माह बीत जानें बाद भी जल आपूर्ति को सुचारू रूप से दुरुस्त न होता देख कर सोमवार को ग्राम पंचायत फतेहपुर के प्रधान नरेंद्र कुमार गौतम, उपप्रधान सुनील गौतम, वार्ड मेंबर कपिल राज ओर 70 लोगों के साथ अधिशाषी अभियंता जल विभाग सरकाघाट के कमरे में फर्श पर ही धरना देकर बैठ गए। अधिशासी अभियंता विवेक हाजरी ने डेपुटेशन को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को 14 अगस्त तक पूरी कर दिया जाएगा, यहीं नहीं पेयजल के मुख्य स्त्रोत तलाब पम्प हाउस के कुएं की फ्लशिंग करवा दी जाएगी तथा खराब मोटर्स को भी 2 दिन के अंदर ठीक करवा दिया जाएगा और इसके साथ नई मोटर का एस्टीमेट भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। ग्राम पंचायत फतेहपुर के प्रधान नरेंद्र कुमार गौतम ने कहा की विभाग के आला अधिकारियों ने जनता से झूठ बोला था|
जिसके कारण पंचायत के हजारों लोगों को पेयजल की समस्या से परेशान होना पड़ा है इस बार झूठ के बहकावे में नहीं आया जाएगा| उन्होने साफ कहा की अगर आगामी 5 दिन के अंदर विभाग द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया गया, तो जन आक्रोश से उत्पन्न धरना प्रदर्शन किया जाएगा| उन्होने यह भी कहा की इस बीच गंदे पानी को पीने से यदि कोई जान माल की हानि होती है तो इसका जिम्मेवार भी जल शक्ति विभाग होगा। इस अवसर पर कांशी राम, रमेश रत्तन, ज्ञान चंद गौतम, अमी चंद, प्रकाश चंद, सुभाष चंद, वीना देवी प्रधान महिला मंडल रेडू, सचिव तृप्ता शर्मा, बृज लाल कौंडल, विकास, विपिन और लगभग 70 लोग प्रदर्शन में शामिल रहे।
भारी बारिश के कारण हुई समस्या
जल शक्ति विभाग सरकाघाट के अधिशासी अभियंता विवेक हाजिरी ने कहा कि इस बार भारी बारिश के कारण विभाग को समस्या उठानी पड़ी है फतेहपुर के ग्रामीणों की मांग जायज है तय समय सीमा के भीतर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी|