Sunday , September 8 2024
Breaking News

गांव मांडोला के ग्रामीणों ने महेंद्रगढ़ तहसील से जोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

महेंद्रगढ़ के गांव मांडोला के ग्रामीणों ने अपने गांव को सतनाली तहसील से हटाकर महेंद्रगढ़ तहसील से जोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। महेंद्रगढ़ के गांव मांडोला के ग्रामीणों ने अपने गांव को सतनाली तहसील से हटाकर महेंद्रगढ़ तहसील से जोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। समाजसेवी बलवान सिंह फौजी ने बताया कि गांव मांडोला की तहसील बदलकर सतनाली से महेंद्रगढ़ की जानी चाहिए।

गांव मांडोला की तहसील पहले महेंद्रगढ़ ही थी जिसे बाद मे बदल करके गांव मांडोला की तहसील को सतनाली कर दिया है। गांव मांडोला से सतनाली 18 किलोमीटर पड़ता है जबकि महेंद्रगढ़ सिर्फ 10 किलोमीटर पड़ता है। भारत माता की रक्षा करने में गांव मांडोला का बहुत बड़ा योगदान है। यहां पर अनेक शहीद हुए हैं। अगर गांव मांडोला की तहसील सतनाली की बजाय महेंद्रगढ़ हो जाए तो लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा। यातायात की सुविधा नहीं होने की वजह से बहुत दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है और पूरे का पूरा गांव इस दिक्कत से जूझ रहा है। कुछ महिलाएं हैं जिनके पति बाहर काम करते हैं और कुछ बुजुर्ग हैं जिनके बेटे देश की सेवा में लगे हुए हैं उन लोगो को सतनाली आने-जाने का कोई भी साधन नहीं है।

जिस वजह से समस्या बनी रहती है। कुछ एक परिवार ऐसे हैं जो जाने में भी असमर्थ है और दूसरों के माध्यम से अपने काम करवाते हैं। परंतु सतनाली ऑपोजिट पडने की वजह से कोई नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि गांव मांडोला के ग्रामीणो की यह बहुत पुरानी मांग है और इसके लिए आज हमने मुख्यमंत्री का नाम का एक ज्ञापन एसडीएम हर्षित कुमार को सौपा है। इसकी फीजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए भी एसडीएम के पास लेटर आ रखा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाए अन्यथा गांव को मजबूरन कोई और कार्रवाई करनी पड़ेगी।

महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार ने बताया कि गांव मांडोला के ग्रामीणों ने आज मुझसे मुलाकात की है और उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री का नाम का एक ज्ञापन सौपा है जिसमे लिखा है कि गांव मांडोला की तहसील सतनाली से बदलकर महेंद्रगढ़ की जाए। गांव मांडोला के ग्रामीणों द्वारा सौपे गए ज्ञापन को हम जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के पास पहुंचा देंगे।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *