हांसी के विनोद भयाना ने कहा कि हांसी हल्के में विकास की गति को और तेज किया जाएगा यह बात वीरवार को शहर में जाट धर्मशाला से छाबड़ा चौक तक बनने वाले रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत विधायक विनोद भ्याना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण कार्य पर एक करोड 61लाख की धनराशि खर्च की जाएगी । इस रोड के साथ लगने वाली टूटी गलियों को भी पक्का करवाया जाएगा। रोड पर पानी निकासी के लिए स्ट्रोम वाटर सीवरेज व्यवस्था करवाई गई है। यह रोड सीसी का बनवाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि हल्के के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि वह इन सभी विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करवाएं और जारी हुई राशि से नए विकास कार्यों को तुरंत शुरू करवाएं ताकि लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि 31 गलियों ई टेंडर प्रक्रिया आज खोल दी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर की सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जल्दी ही करवा दी जाएगी हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट
Download link |