Breaking News

हांसी के विनोद भयाना ने कहा कि हांसी हल्के में विकास की गति को और तेज किया जाएगा

हांसी के विनोद भयाना ने कहा कि हांसी हल्के में विकास की गति को और तेज किया जाएगा यह बात वीरवार  को शहर में जाट धर्मशाला से छाबड़ा चौक तक बनने वाले रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत विधायक विनोद भ्याना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण कार्य पर एक करोड 61लाख की धनराशि खर्च की जाएगी । इस रोड के साथ लगने वाली टूटी गलियों को भी पक्का करवाया जाएगा। रोड पर पानी निकासी के लिए स्ट्रोम वाटर सीवरेज व्यवस्था करवाई गई है।  यह रोड सीसी का बनवाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि हल्के के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि वह इन सभी विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करवाएं और जारी हुई राशि से नए विकास कार्यों को तुरंत शुरू करवाएं ताकि लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि 31 गलियों ई टेंडर प्रक्रिया  आज खोल दी जाएगी।

     इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर की सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जल्दी ही करवा दी जाएगी हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट 

Download link

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share