Breaking News

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में यातायात नियमों की  अवहेलना

नालागढ़ आरटीओ ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में यातायात नियमों को अवहेलना  बताने वाले वाहन चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है,  टीम ने नालागढ़ में दो पहिया से लेकर सरकारी व निजी बसों, ट्रकों, ट्रालों, कंटनेर सहित अन्य बड़े ऐसे 29 वाहनों की जांच की, जिसमें से खामियां पाए जाने पर 12 वाहनों के चालान भी काटे, जिनमे 8 बसे,1 टैंकर,1 जेसीबी, 2 गुडस कैरियर गाड़ियां शामिल है।

 वहीं बिना फिटनेस व पंजीकरण के दो बसों को इंपाउंड किया। आरटीओ नालागढ़ ने उद्योगों में कामगारों को लाने वाले जाने में जुटी बसों पर यातायात नियमों की अवहेलना व दस्तावेजों की कमी के चलते कड़ा शिकंजा कसा। काटे गए इन चालानों से 1 वाहन से 1 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर लिया गया है, जबकि 11 पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

 जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ ने उद्योगों में लगी बसों पर कड़ा शिकंजा कसा और बसों की जांच की गई, जिसमें बिना फिटनेस व पंजीकरण चल रही दो निजी बसों को जब्त भी किया। जब्त की गई बसों में एक बिना फिटनेस व दूसरी टे परेरी नंबर पर चल रही थी, जिसके चलते उसे इंपाउंड किया गया है। आरटीओ नालागढ़ की अगुवाई वाली टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अलग अलग हिस्सों में जाकर वाहनों पर कार्रवाई की और अनियमितताएं पाए जाने पर वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके चालान भी काटे।

आरटीओ नालागढ़ मदन शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 29 वाहनों की जांच की, जिसमें दो पहिया वाहनों से लेकर सरकारी व निजी बसें व बड़े वाहन शामिल रहे। इनमें से अनियमितताएं पाए जाने पर 12 वाहनों के चालान चालान काटे है, जबकि उद्योगों में कामगारों को लाने व ले जाने में जुटी दो बसो को बिना फिटनेस व पंजीकरण के जब्त किया गया।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share