Breaking News

विरासत फेस्टिवल पहली बार धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है

जिला मुख्यालय धर्मशाला में जिला प्रशासन व भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से सिस्टर्स कोबाइन्स की ओर से विरासत आर्ट क्राफ्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में 28 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित किया जाएगा। विरासत फेस्टिवल पहली बार धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर सुनील वर्मा ने कहा कि लोकगीत-संगीत व हैंडीक्राफ्ट को प्रमोट करने का प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा।

सुनील वर्मा ने कहा कि इसमें 1600 के करीब लोग जुड़े हैं। ऐसा ही कार्यक्रम उत्तराखंड में भी किया जाता है, जिसकी देश भर में पहचान है। उन्होंने कहा की इसके लिए बाकायदा वर्कशाप भी करवाई जा रही है। स्कूल के बच्चों को लोकगीत-संगीत व क्लासिकल डांस की प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि आर्ट व कल्चर को प्रमोट करने के लिए कव्वाली सूफी, बॉलीवुड नाइट भी रखी गई है। जिसका आगाज शहनाई से किया जाएगा, जबकि लोक कार्यक्रम में गायक शेखर व हिमाचलीत लोक कलाकार, राज्यस्थानी, पंजाबी, गुजराती, हरियाणा, तिब्बती व अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

सुनील वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए देश के विभिन्न जगहों से कलाकर धर्मशाला पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हिमाचल संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि पूरा भारत भी हिमाचल की संस्कृति से रूबरू हो सके। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share