Breaking News

धर्मशाला के चिन्मय तपोवन पहुंचे विराट कोहली

न्यूजीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप में हराने के बाद टीम इंडिया बीसीसीआई से मिली दो दिन की छुट्टी का भरपूर मजा ले रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को धर्मशाला के विभिन्न स्थानों का दौरा किया, वहीं विराट कोहली सिद्धबाड़ी स्थित स्वामी चिन्मयानंद के चिन्मय तपोवन आश्रम पहुंचे।

विराट ने आश्रम पहुंचने तक चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इससे पता चलता है कि वे भीड़ से बचना चाहते थे और यह उनकी बेहद निजी यात्राथी। हालांकि, आश्रम परिसर के भीतर उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं।

सिद्धबाड़ी को सिद्धों का निवास भी माना जाता है। इसी सिद्धाबाड़ी में धौलाधार पहाड़ियों की गोद में चिन्मय तपोवन है, जहां भगवद्गीता के बारे में सिखाया जाता है। आश्रम बिंदू सारस के तट पर स्थित है, जहां से धौलाधार की सफेद पर्वत श्रृंखला के मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं। साथ में देवदार के घने पेड़ और छोटी छिछली नदियों का संगम मन को शांति से भर देता है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share