जनता करे बस एक पुकार सुजानपुर को चमकाना है तो पिछली बार की गलती को नहीं दोहराना है पिछले 4 वर्षों में सिर्फ “लारा लप्पा लारा लप्पा” की विधायक ने जनता के साथ..सुजानपुर विधायक अपने आप को सर्वोच्च दिखाने के लिए वह कभी किसी के कंधे पर तो अगले दिन किसी और के कंधे के साथ खड़े नजर आते हैं आज सुजानपुर की जनता विधायक से पूछती है कि वह बताएं कि जो उन्होंने चुनावों के समय में वायदे किए थे उनका क्या हुआ यह बात भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपना स्थान आज तक नहीं बना पाए हैं विधायक को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज भी उन्हें नहीं अपनाया है सुर्खियां बटोरने के लिए विधायक ने आज कल पूरे सुजानपुर की दीवारों पर पोस्टर लगवाए हैं
परंतु पिछले 10 सालों में विधायक बताएं कि वह क्यों ऐसा कोई कार्य नहीं कर पाए जिससे सुजानपुर चमक पाया सुजानपुर की जनता ने उन्हें जवाब देने के लिए कहा है कि “सुजानपुर को अगर चमकाना है तो इस बार हमने पिछली गलती को नहीं दोहराना है” इस बार इसी मूल मंत्र से सुजानपुर जनता जागृत हो चुकी है क्योंकि सुजानपुर विधायक ने पिछले 4 सालों में जनता के साथ सिर्फ “लारा लप्पा लारा लप्पा” की है विधायक से विनती है कि अपने पिछले चार विकास कार्य जनता के समक्ष रखें आजकल सुनने में आता है सुजानपुर विधायक के अपने ही खास लोगों उनसे कन्नी काट रखी है कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक से कोई भी अहम मुद्दों पर सलाह मशवरा करना हो तो वह किसी की नहीं सुनते हैं सिर्फ पिता व पुत्र अपना फैसला संगठन और कार्यकर्ताओं पर थोपते हैं जिसकी नाराजगी आजकल उनके कार्यक्रमों में साफ नजर आती है
विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि विधायक राणा की राजनीति फसली बटेर की तरह रही है अपना राजनीतिक कद उन्होंने धूमल के संरक्षण में रहकर हासिल कर और लोगो को भ्रमित कर विरोधी दल के खेमे में हुए शामिल और मौका देखकर वीरभद्र की छत्रछाया में चले गए फिर मौका देख उन्हें भी छोड़ आजकल शीर्ष कांग्रेसी नेता के पाले में जाकर राजनीतिक वॉलीबॉल खेल रहे हैं पता नहीं किस दिन है उनकी भी राजनीति को खत्म कर उनके पैरों से जमीन गायब कर देंगे और उन्हें को इस बात का एहसास भी नहीं होगा आजकल विधायक हंसी का पात्र तो तब बनते हैं जब वह प्रदेश भर में टिकटों का आवंटन करते हुए सुने जाते हैं साथ ही हमीरपुर विस क्षेत्र में तो लगभग 5 कांग्रेसी नेताओं को टिकट आवंटन का आश्वासन भी दे चुके हैं परंतु उन्हें इस बात का इल्म नहीं है कि सुजानपुर की जनता इस बार उन्हें आगामी चुनावों में हार का आइना दिखा कर उनकी विदाई करेगी ।