(संजीव महाजन)- मौसम बदलने के साथ इन दिनों वायरस का प्रकोप बढने़ से आजकल नूरपुर,इन्दौरा, फतेहपुर व ज्वाली व रेहन इत्यादी अस्पतालों में वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
नूरपुर अस्पताल में तैनात दवाई विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष ने बताया कि ओपीडी में चेक कराने वाले मरीजों में वायरस के मरीजों की संख्या में 60% तक बढ़ोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण मौसम का बदलना है।मौसम बदलने से वायरस और बैक्टीरिया को पनपने का मौका मिल जाता है!उन्होंने कहा कि वायरस भी छूत की बीमारी की तरह फैलता है।अस्पताल में मरीजो की संख्या बढ़ने व उनके साथ आये लोगो से यह ज्यादा फैल रहा है। उन्होंने कहा कि वायरस होने पर मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, शरीर में थकान, गले में खराश, बहता नाक ,शरीर का तापमान बढ़ जाना के अलावा आंखों में लाली,त्वचा में लाल चकत्ते तक पड़ना इत्यादी जाने जाते हैं !उन्होंने कहा कि मरीज को उपचार के दौरान रक्त परीक्षण की सलाह दी जाती है! शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं के आधार पर डॉक्टर विभिन्न रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड की पहचान कर उसका निदान कर सकता है! उन्होंने कहा कि कुछ मरीज पहले ही एंटीबायोटिक्स ले लेते है,जोकि घातक हो सकती है।उन्होंने कहा कि मरीज इस रोग में स्वयं दवाई ना ले !डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाई खाये या फिर नजदीकी सरकारी अस्पताल से डाक्टरो सलाह ले।