
पुकार द वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी ने नगर परिषद जीरकपुर के सहयोग से ऋषि अपार्टमेंट, जीरकपुर की बाहरी दीवार के पास वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसके लिए
30 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिन्होंने पर्यावरण के मुद्दों से संबंधित वॉल पेंटिंग के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उन्होंने न्यायाधीशों को अपनी कला के बारे में बताया जहां श्री निखिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार श्री द्वारा प्राप्त किया गया। सुनील व तृतीय पुरस्कार प्रशांत ने जीता।
उन सभी को ₹10000, ₹7000 और ₹5000 प्रत्येक का नकद पुरस्कार दिया गया। इस वॉल पेंटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर
श्री अजय जैन वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ने शिरकत की और इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर काउंसिल जीरकपुर रवनीत सिंह, पुकार एनजीओ की तरफ से शिवानी रैना भी मौजूद रही। इस प्रतियोगिता के विजेता निखिल ने बताया कि उन्होंने यह एक काल्पनिक पेंटिंग बनाई है निखिल ने बताया कि इस वॉल पेंटिंग के जरिए उन्होंने धरती के हाल को बयान किया है जहां पर वातावरण इतना दूषित हो गया है कि लोगों को कृत्रिम सांस लेनी पड़ रही है । पुकार एनजीओ समय-समय पर गरीब बच्चों को कॉपियों पेंसिले और शिक्षा संबंधी बाकी सामग्री देती रहती है यह संस्था समय-समय पर कलाकारों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए वॉल पेंटिंग कंपटीशन जैसे कार्यक्रम करवाती रहती है आज से 1 महीना पहले नगर काउंसिल जीरकपुरकी तरफ को जाने वाली रोड पर भी इस संस्था ने स्कूली बच्चों का वॉल पेंटिंग कंपटीशन करवाया था उस दौरान विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनको इनाम भी दिए गए थे।
