जल रक्षक महासंघ इंटक के सदस्य अपनी मांगों को लेकर इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चंद्र संजय चौहान चेयरमैन ग्रामीण बैंक के निर्देश अनुसार महामंत्री राजेश कश्यप सुनीता ठाकुर की अगुवाई में माननीय उप मुख्यमंत्री जी से अपनी मांगों को लेकर मिले जिस पर उनकी प्रमुख मांग उनका कांटेक्ट पर आने का टाइम पर 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष किया जाए जिसकी वो काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं जिस पर मुख्यमंत्री जी ने उनकी मांगों को जायज बताया और विभाग को आदेश दिए कि इनकी फाइल बनाकर भेजें जिसके बाद हिमाचल के समस्त जल रक्षकों में अपनी मांग पूरा होने की उम्मीद जगी है और उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है इस बार सरकार उन्हें अनदेखा नहीं करेगी मौजूद रहे जल रक्षक महासंघ इंटक प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ jawalu ram उपाध्यक्ष बबलू वर्मा कोषाध्यक्ष हरिचंद संगठन प्रभारी चुन्नीलाल कपिल ललित आदि
