Breaking News

माननीय उपमुख्यमंत्री से मिले पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक

जल रक्षक महासंघ इंटक के सदस्य अपनी मांगों को लेकर इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चंद्र संजय चौहान चेयरमैन ग्रामीण बैंक के निर्देश अनुसार महामंत्री राजेश कश्यप सुनीता ठाकुर की अगुवाई में माननीय उप मुख्यमंत्री जी से अपनी मांगों को लेकर मिले जिस पर उनकी प्रमुख मांग उनका कांटेक्ट पर आने का टाइम पर 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष किया जाए जिसकी वो काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं जिस पर मुख्यमंत्री जी ने उनकी मांगों को जायज बताया और विभाग को आदेश दिए कि इनकी फाइल बनाकर भेजें जिसके बाद हिमाचल के समस्त जल रक्षकों में अपनी मांग पूरा होने की उम्मीद जगी है और उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है इस बार सरकार उन्हें अनदेखा नहीं करेगी मौजूद रहे जल रक्षक महासंघ इंटक प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ jawalu ram उपाध्यक्ष बबलू वर्मा कोषाध्यक्ष हरिचंद संगठन प्रभारी चुन्नीलाल कपिल ललित आदि

About ANV News

Check Also

दरगाह शरीफ बाकरपुर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन आज 27 मई से

मोहाली:- मोहाली न्यू एयरपोर्ट रोड पर स्थित दरगाह शरीफ गांव बाकरपुर में सांई सुरिंदर शाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share