Breaking News
Haryana News

चंद्रायन -3 की लैंडिंग को लेकर भारत वासियो में उत्साह की लहर।

फरीदाबाद – आज शाम को चंद्रमा के साउथ पोल पर भारत के चंद्रायन – 3 की होने वाली लैंडिंग को लेकर जहां पूरा देश उत्साहित है वही पूरी दुनिया भारत के इस मिशन की सफलता को देखने के लिए बेताब है। पड़ोसी राज्य पाकिस्तान के लोग भी मान रहे हैं कि भारत चंद्रयान 3 को चांद की धरती पर उतारने में कामयाब होगा । (Haryana News)

इस ऐतिहासिक पल को टीवी पर देखने के लिए देश की जनता मैं भारी उत्साह और अटूट विश्वास है कि आज भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर अपनी सफलता का झंडा फहराएगा। फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहां की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज शाम पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा और चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान सफल लैंडिंग करेगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस ऐतिहासिक पल को जरूर देखें और अपने बच्चों को भी दिखाएं तथा देश की इस सफलता के साक्षी बने। वही आम लोगों ने भी विश्वास जताते हुए कहा कि भारत इस मिशन में अवश्य कामयाब होगा और हम बेसब्री से उसे पाल का इंतजार कर रहे हैं जब वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि को अपनी आंखों से देखेंगे । उनका कहना था कि भारत के इस मिशन को लेकर हर धर्म के लोग हमारे वैज्ञानिकों की सफलता को लेकर दुआ कर रहे हैं । (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share