Breaking News

हमें देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए- कृषि मंत्री जेपी दलाल

(चण्डीगढ़)- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि हमें देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए। अमर शहीदों व महान स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

दलाल शुक्रवार को जिला भिवानी के गांव प्रहलादगढ़ में आजादी के अमृत महोत्स की श्रृंखला में शहीद रघुनाथ सिंह यादव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में शहीद रघुनाथ सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण उपरांत संबोधित कर रहे थे।

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे देश ने वर्षों तक गुलामी को झेला है और विदेशी हकुमत की यातनाएं झेली हैं। गुलामी की जंजीरों को तोडने में बहुत लंबा संघर्ष करना पड़ा और लाखों शूरवीरों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हम शहीदों के बलिदान का कर्ज कभी नहीं चुका सकते। अमर शहीदों की याद में जितने भी आयोजन किए जाएं, उतने ही कम है। रघुनाथ सिंह वर्ष 1962 में भारत-चीन की लड़ाई में शहीद हुए थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय स्कूलों का नामकरण अमर शहीदों के नाम से इसलिए किया जा रहा है कि युवा पीढ़ी शहीदों के जीवन से प्ररेणा लें और देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। कृषि मंत्री ने कहा कि देश की सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है।

About vira

Check Also

आज राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में 

करनाल में आज सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस की ओर से महात्मा गांधी चौंक पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share