पंजाब, हरियाणा और हिमाचल समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं। देश के कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां जारी हो गई है। वही, पंजाब के कई जिलों में बीते दिन भारी बारिश हुई। हालांकि, अभी राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही, पिछली बार भी बारिश ने हिमाचल समेत पंजाब में भी कई गांव में तबाही मचा दी थी।
पंजाब के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हैं:- मनसा, संगरूर, पटियाला, सासनगर, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, लुधियाना,रूपनगर, नावाशहर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिले में पिछले करीब डेढ़ माह से लोग गर्मी से बेहाल हो रहे थे। लेकिन अब अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया।
आखिरकार 47 दिन बाद आसमां से बारिश के रूप में राहत बरसी और लोगों को गर्मी से निजात मिली। हालांकि, बारिश ज्यादा नहीं हुई, लेकिन आंधी के रूप में चल रही तेज हवाओं ने लोगों को काफी राहत प्रदान की, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट नज़र आई हैं , तापमान 38 डिग्री से कम होकर 33 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विभाग द्वारा आने वाले दो दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है। जिले में इससे पहले 27 जुलाई को हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन इसके बाद तापमान के साथ-साथ गर्मी भी बढ़ती गई, जिस कारण लोगों का हाल-बेहाल रहा। पूरा अगस्त माह सुखा रहा, जिसके चलते राखी का त्यौहार भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा।
पिछले करीब 47 दिन से लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे, जबकि बाजारों में भी ग्राहक काफी कम थे। इसी बीच मौसम विभाग ने 14 सितंबर को मौसम में परिवर्तन आने की संभावना जताई हैं। जिसके तहत शुक्रवार दोपहर तक तो काफी गर्मी रही, लेकिन दोपहर करीब एक बजे के बाद अचानक आसमान में काली घटा छा गई, जिसके बाद तेज हवाएं चली।
इस दौरान बिजली कुछ वक़्त के लिए बंद कर दी गई, जबकि तेज हवाओं के बीच स्कूल की छुट्टी के समय बच्चों को काफी परेशान होना पड़ा। हालांकि, इसके बाद धीमी बरसात शुरू हो गई, जोकि काफी समय तक चलती रही। वहीं बारिश के साथ चली हवाओं ने लोगों को काफी राहत प्रदान की। मेहरिया बाजार के दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि अगस्त के बाद ही मौसम में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही थी। जिस कारण काफी परेशानी हो रही थी।
मौसम विभाग के भविष्य-कथन के अनुसार, शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 16 सितंबर से 20 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि सितंबर के पहले 12 दिनों में पंजाब में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन अब बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।