Saturday , September 7 2024
Breaking News

प्रदेश में 3 मार्च तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज़, कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में आगामी 3 मार्च तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। बुधवार देर रात से ही हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके चलते प्रदेश में आगामी दो से तीन दिनों में बारिश बर्फबार होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले वाले इलाकों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर विभाग की ओर से 2 मार्च तक के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिसके चलते प्रदेश में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. हामटा पास में 5 सेंटीमीटर बर्फबारी के साथ-साथ शिमला जिला के ऊपरी इलाकों कुफरी, नारकंडा में अभी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश भी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 मार्च देर शाम तक प्रदेश में मौसम यूं ही खराब बने रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि इस दौरान जिला चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. विभाग की तरफ़ से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के माध्यम और निचले इलाकों में गर्जन और बिजली के साथ बारिश, ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं तापमान को लेकर मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि खराब मौसम के चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि अभी शिमला में तापमान 7 डिग्री के आसपास चल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी

प्रदेश में 3 मार्च तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज़

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *