सरकाघाट : प्रदेश माप एवम तोल विभाग द्वारा वीरवार को जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें असिस्टेंट कंट्रोलर गौरव चड्डा ने व्यापारियों को विभाग के एक्ट विस्तृत जानकारी प्रदान कि उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार बिना लाईसेंस पैकिंग नहीं कर सकता इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी है| व्यापारी नॉन स्टैंडर्ड सामान के प्रति सजग रहें व्यापारी सामान खरीदते समय थोक विक्रेता से अपना सही बिल प्राप्त करें ताकि उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े शिविर में उपस्थित व्यापारियों ने भी उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने वाले समय में दुकानदारों को सुधार करना होगा|
