पश्चिम बंगाल में एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई. मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके का हैं जहा एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत की खबर है। हालांकि ग्रामीणों का कहना हैं कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना जोरदार था कि इलाके में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे पहले भी राज्य में एगरा, बजबज में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटनाएं सामने आई हैं। (West Bengal News)
घायलों को बारासात अस्पलात ले जाया गया
लोगों ने बताया कि माजपुर जगन्नाथपुर के पास एक फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम 10 लोग इस भयावक हादसे में घायल हो गए और मौके पर लाशें बिखर गईं। इस धमाके में घायल हुए लोगों को बारासात अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। यह घटना सुबह 8:00 बजे करीब हुई थी।
कुछ दिनों पहले पूर्व मेदिनीपुर में हुआ था ऐसा हादसा
भीड़भाड़ वाले इलाके में कैसे पटाखा फैक्ट्री चल रही थी इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था और इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल भी हुए थे। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया और कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए| (West Bengal News)