Breaking News

भारत जोड़ो यात्रा से क्या हासिल ?

(कमलेश भारतीय)……

राहुल गांधी की कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा आखिरकार कल 30 जनवरी को कश्मीर में तिरंगा फहराने के साथ संपन्न हो जायेगी । लगभग पैंतीस सौ किलोमीटर से ज्यादा लम्बी पदयात्रा से क्या हासिल हुआ ? क्या कांग्रेस सत्ता में आ पायेगी ? क्या कांग्रेस एकजुट हो पायेगी ? क्या काग्रेस की टूट फूट खत्म होगी या नेताओं में वही रस्साकशी जारी रहेगी ? कन्याकुमारी से कश्मीर तक आते आते राहुल ने नफरत से भरी राजनीति में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात लगातार कही । क्या यह मोहब्बत मानी जाये कि फारूक अब्दुल्ला , महबूबा मुफ्ती , उमर अब्दुल्ला तक भारत जोड़ो यात्रा में आकर जुड़ गये ? क्या यह सफलता मानी जायेगी कि कांग्रेस छोड़कर गयी उर्मिला मातोंडकर फिर से राहुल गांधी के साथ कदमताल करती दिखी कश्मीर में ! क्या यह सफलता मानी जायेगा कि कमल हासन जैसे दक्षिण भारतीय सितारे ने अपनी चाल राहुल गांधी के साथ मिलाई ? काम्या पंजाबी ने भी कुछ कदम राहुल गांधी के साथ चलकर उम्मीदें जगाईं । लगभग सारी यात्रा में योगेंद्र यादव साथ साथ रहे । फिर भी पंजाब में यात्रा के बाद मनप्रीत बादल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का कलम थाम लिया ? क्या यह गुटबाजी खत्म नहीं हो पायेगी ? ये कांग्रेस कब जुड़ेगी? उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में न अखिलेश और न ही मायावती खुलकर यात्रा मे आई । कैसे खुलेगा खाता बुलडोजर बाबा के सामने ?

विरोधी यही सवाल लगातार पूछते आ रहे हैं । पहले क्रांग्रेस जोड़ो, फिर हाथ से हाथ भी जोड़ लेना । अभी कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी शुरू करने जा रही है । फिर भी एक बात स्पष्ट है कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वालों को जवाब मिल गया और उनको राहुल गांधी के पीछे पीछे रैलियां रखनी पड़ रही हैं ! यह भारत जोड़ो यात्रा का असर कहा जा सकता है । वैसे भी अब अगले लोकसभा चुनाव के चलते ये रैलियां और हाथ जोड़ने की यात्रायें जारी रहने वाली हैं ! पर यह बात चलते चलते जरूर कहना चाहता हूं कि मुगल गार्डन का नाम बदलना जरूरी था क्या ? पता नहीं क्यों राहत इंदौरी की पंक्तियां याद आ रही हैं :सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है । किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।

About ANV News

Check Also

बहादुरगढ़ में बिजली के तार चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है

बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो युवकों पर बिजली का तार टूटकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share