बीते तीनों दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों की गेहूं की फसल का नुक्सान हो रहा है। जिस कारण हलका गिद्दड़बाहा के गांव भलाईआना में देखनें को मिला गांव भलाई आना में हुई बारिश व ओलावृष्टि से करीब आठ हजार एकड फसल बुरी तरह से खराब होने की आशंका है। ठेके पर जमीन लेने वाले किसान ने बताया कि 70-75 हजार रुपए पर एकड पर जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की थी अभी ओर सोचा था बेटी-बेटों की शादी का जो कर्ज है वह इस बार उतारेंगे। मगर बीते दिनों से हुई बारिश से पूरी मेहनत पर ही पानी फिर गया। गेहूं की तैयार फसल बर्बाद हो गई, लेकिन प्रशासन व सरकार की तरफ से किसी भी अधिकारी ने उनका हाल चाल नहीं सुना। पीडित किसान ने सरकार से मांग की है कि सरकार उनकी फसल का उचित मुआवजा दे। गांव भलाईआना की ही एक पीडित किसान महिला ने बताया कि हमारे पास दो से ढाई एकड जमीन है जिस पर खेती करके वह अपने घर का खर्च चलाते है बारिश व ओलावृष्टि से उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई। बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे जीएटू डिप्टी कमिशनर रिषभ बांसल ने बताया कि हलका पटवारी को इस बर्बाद हुई फसल पर बनती कारवाई के आदेश दिए गए है उन्होंने बताया कि खेतों में पानी भरा हुआ है जब पानी सूख जाएगा तब खराब फसल की जमीन की गिरदावरी करके किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
Tags due to heavy rain giddarwaha PUNJAB PUNJABNEWS since 2 days Wheat crop damaged due to heavy rain since 2 days
Check Also
विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा स्कूल ऑफ एमिनेंस
चंडीगढ़, 31 मईमुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार द्वारा पूरे पंजाब में …