फरीदाबाद में हुई देर रात बारिश के बाद किसानों के चेहरे की मुस्कान छीन ली है। फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में बारिश के कारण किसानों को फसलों में काफी नुकसान है। लगभग 70 प्रतिशत नुकसान हो चूका है ऐसे में किसानों ने आर्थिक मदद की गुहार सरकार से की है। गेहूं गिरने से पैदावार प्रभावित होगी तो सरसों का दाना भी गिर जाएगा। गेहूं की फसल में बाली आ चुकी है और हवा के साथ बारिश होने से फसल गिर गई है। उन्होनें बताया कि अब बारिश से गेहूं की फसल का उत्पादन भी प्रभावित होता दिख रहा है।
