Breaking News

UNA -: प्रधानाचार्य ने बाल कटवाने को बोला तो छात्र ने जड़े थप्पड़ गला भी घोंटा

जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते एक सरकारी स्कूल में एक छात्र और प्रधानाचार्य बाल कटवाने को लेकर आपस में भिड़ गए। छात्र का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उसे थप्पड़ जड़ा। प्रधानाचार्य का तर्क है कि बाल कटवाने को लेकर बोलने पर छात्र ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और गला भी घोंटा।

स्टाफ सदस्यों ने बीचबचाव कर उन्हें छुड़वाया, जबकि छात्र के पिता पर स्कूल के तीन शिक्षकों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। वहीं, शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने भी स्कूल का दौरा किया और जायजा लिया। इस मामले में शिक्षा उपनिदेशक ने विभागीय जांच करने की बात कही है।
बाद में पुलिस ने छात्र के पिता को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस घटना से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। ऊना शहर के साथ लगते सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार 12वीं के एक छात्र को उन्होंने बाल कटवा कर स्कूल आने को लेकर नसीहत दी। छात्र ने प्रधानाचार्य को नसीहत मानने से इनकार कर दिया तो उन्होंने थोड़ा सख्त लहजे में अनुशासन रखने को कहा।
प्रधानाचार्य का आरोप है कि भड़के छात्र ने कार्यालय के भीतर उन्हें थप्पड़ जड़ने के बाद गला भी घोंट दिया। इस पर वह नीचे गिर गए और शोर मचाने पर अध्यापकों ने उन्हें उठाकर पानी पिलाया। इसी बीच छात्र अपना बैग उठाकर घर चला गया। प्रधानाचार्य के अनुसार बाद में उक्त छात्र अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा। उक्त व्यक्ति ने स्कूल पहुंचने ही प्रधानाचार्य और अध्यापकों को गालियां देनी शुरू कर दीं। छात्र का पिता प्रधानाचार्य पर हमला करने की कोशिश करने लगा तो विद्यालय के तीन अध्यापकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।
इस बीच उक्त छात्र के पिता ने तीनों अध्यापकों को भी थप्पड़ और घूंसे मारे। घटना के बाद प्रधानाचार्य ने एसएमसी कमेटी, पंचायत के सदस्यों को स्कूल बुलाया। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। कुछ ही देर में सिविल वर्दी में पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में जमघट लग गया। शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने बताया कि मामले में विभागीय जांच भी करवाई जाएगी। बातचीत की जाएगी।

About ANV News

Check Also

Bharat Scouts and Guides

उदयपुर में भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन

रावमा पाठशाला उदयपुर में भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा पांच दिवसीय पेट्रोल लीडर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share