पत्रकार केशव धमीजा : हांसी रेलवे स्टेशन पर सिरसा एक्सप्रेस रेल गाड़ी से उतरते समय वृद्ध का पैर फिसलने से नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था मे उसे हांसी के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया मृतक की नाम दलीप बताया जा रहा है जिसकी उम्र 67 वर्ष थी जो गुरुग्राम का रहने वाला है. वही मृतक के भाई श्याम सुंदर ने बताया कि दलीप गुरुग्राम से हांसी सिरसा एक्सप्रेस गाड़ी में सवार हो कर आ रहा था, की गाड़ी से उतरते समय उसका पैर फिसल गया. वह प्लेट फार्म पर गिर गया, जिससे उसकी सिर पर चोटे आई घायल हो गया. उसे आसपास के लोगो ने नागरिक अस्पताल पहुँचाया लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई, फिलहाल, जीआरपीएफ पुलिस चौकी के इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर 174 के तहत इस्तफ़ाकिया करवाई की है शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया है| (Hisar News)
Tags Haryana haryana breaking news haryana latest news HARYANA NEWS haryana news today hisar news
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …