दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 15 सितंबर 2024 को सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में सियासी गहगहमी चरम पहुंच गया. अब इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा सुर्खियों में है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? इस बीच खबर यह है कि इस मसले को लेकर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सोमवार को बड़ी बैठक करने वाले हैं.
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के फैसले के बाद दोनों के बीच यह पहली बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीएम के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है.
आप के दो शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच आज की प्रस्तावित बैठक सिविल लाइंस इलाका स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी. आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि अगले कुछ दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल की चौंकाने वाली इस ऐलान के बाद दिल्ली के सियासी गलियारों में सीएम पद के दावेदारों को लेकर जिन-जिन के नाम पर चर्चा है, उनमें सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रभारी व मंत्री गोपाल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. ऐसे में लोग यह जानना चाह रहे हैं के सीएम फेस कौन होगा और उनकी खासियत क्या है?