पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद मंत्री की प्रैस वार्ता भाजपा पर कसा तंज कहा जहाँ जहाँ भाजपा की सरकार है, वहाँ तो दंगे होने नहीं चाहिए, क्योंकि यह लोग अपने आप को राम भक्त कहते हैं, हनुमान भक्त कहते हैं, झण्डे लगाते हैं, तब तो सारे हिंदुस्तान में शांति होनी चाहिए। जिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकार चल रही है, वहाँ बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है। हिंदू – मुसलमान फसाद करवाने की कोशिश की जा रही है। पहले हिंदु मुसलमान फसाद करेंगे, फिर दूसरा नारा यह होगा कि हरिजन – गिरि जन के घरों को जलाएंगे। भाजपा इस तरह की घिनौनी राजनीति कर फिर से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो आश्वस्त करना चाहते हैं कि जनता इनसे दुखी है, जिस प्रकार के धक्के इनके नेताओं को मणिपुर में लगे हैं, जो हालत इनकी खस्ता हुई है, लोगों ने इनकी नब्ज को पहचान लिया है, यह ऊँच – नीच, जाति – धर्म कौम परस्ती इन चीजों को लेकर चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा को फर्क नहीं पड़ता, चाहे हजारों लोगों के घर जल जाएं।
