Breaking News

कालका पिंजौर में कूड़े का समाधान क्यों नहीं हो रहा-प्रदीप चौधरी

(सुनील दत्त)- शनिवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कालका शहर के शांति नगर, ब्रॉडगेज, शक्ति नगर, आजाद कालोनी, बंगाला बस्ती, लोअर कराडी मोहल्ला इत्यादि एरिया में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के चौथे दिन स्थानीय विधायक प्रदीप चौधरी की अगुवाई में राहुल गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का काम किया गया। विधायक प्रदीप चौधरी ने इस दौरान जगह-जगह गंदगी के ढेर देखें और कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार को लोगों की समस्याओं को दूर करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ट्रिपल इंजन की सरकार का यह नारा केवल चुनाव के वक्त ही बीजेपी को याद आता है। इसके अलावा कालका विधानसभा में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। गलियां टूटी पड़ी है। कालका, पिंजौर शहर में लावारिस पशुओं की तादाद बढ़ती जा रही है और स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। पुरानी लाइटें बदल कर नई लाइटें लगाने की लोगों की मांग है। अंधेरे से बहुत परेशानी हो रही है। लोग स्ट्रीट लाइट्स का चार्ज भी दे रहे है। इसके अलावा विकास की बात करें तो आज कालका में विकास पूरी तरह से चौपट हो चुका है। विकास कार्य शुरू नहीं किए जा रहे है। सड़कें टूटी पड़ी है। कालका में दशकों पुरानी सीवरेज लाइन है। जिसके पाइप काफी कम चौड़े होने की वजह से सीवरेज की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ऐसे में आबादी बढ़ चुकी है शहर में नए सिरे से सीवरेज व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। लोगों के बीपीएल कार्ड तक काट दिए गए हैं। ऐसी सूरत में लोग हर रोज परेशान हो रहे हैं। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। यहां तक की रोजगार कौशल के माध्यम से भी युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 

विधायक को सौंपा ज्ञापन और मांग पत्र कालका विधायक प्रदीप चौधरी कालका शहर में पिछले तीन-चार दिन से घर-घर जाकर आपसे हाथ जोड़ अभियान चला रहे हैं। ऐसे में लोग भी उनके समक्ष अपनी कई गंभीर समस्याएं लेकर आ रहे हैं। इसको लेकर विधायक प्रदीप चौधरी आश्वासन दे रहे हैं कि वह उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। नगर परिषद की पार्षद बक्शी ने भी कालका शहर की कई गंभीर समस्याओं को लेकर विधायक के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें पीने के पानी की समस्या और सीवरेज की व्यवस्था सहित अनेकों समस्याएं बताई। इसके अलावा राशन वितरण करने वाले डिपो होल्डर के द्वारा भी 60 साल या फिर उससे ज्यादा की उम्र के डिपो होल्डर को रिटायर करने संबंधी मांग पत्र भी विधायक प्रदीप चौधरी को सौंपा। जिस पर विधायक ने कहा कि सरकार किसी न किसी तरीके से लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है जो सही नहीं है। इस मौके पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान घर-घर लोगों को राहुल की चिट्ठी बांटी गई और पोस्टर भी चिपकाए गए। इस दौरान काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद थे।

About vira

Check Also

झज्जर सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत पिता घायल

 गांव खेड़ी खुमार निवासी प्रदीप व उसके पिता राजवीर छुछकवास गांव के नजदीक एक होटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share