Sunday , September 8 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब क्यों नहीं करेंगे ‘मन की बात’? सामने आई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से रूबरू हुए. इस मौके पर उन्‍होंने ड्रोन दीदी से बात की. पीएम मोदी ने कहा कि देश में नमो दीदी ड्रोन की चर्चा हो रही है. नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे हैं. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिनों के बाद 8 मार्च को हमलोग महिला दिवस मनाएंगे. यह खास दिन देश के विकास में महिलाओं के योगदान को सैल्‍यूट करने का अवसर प्रदान करता है. महान कवि भरतियार ने कहा था कि दुनिया तभी फल-फूल सकती है जब महिलाओं को समान मौके दिए जाएंगे.’ यह मन की बात का 110वां एपिसोड था. साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि मार्च में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो जाएगी, ऐसे में अगले 3 महीनों तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया जाएगा.

पीएम मोदी ने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ‘आज भारत की नारी-शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई उंचाइयों को छू रही है. आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा हो रही है. हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है. ये नमो Drone दीदी देश में कृषि को आधुनिक बनाने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन रही है.’ उन्‍होंने आगे कहा कि रासायनिक पदार्थों (Chemical) से हमारी धरती मां को जो कष्ट हो रहा है, जो पीड़ा हो रही है, जो दर्द हो रहा है- हमारी धरती मां को बचाने में देश की मातृशक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है.

अगले 3 महीने नहीं होगी ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मार्च महीने में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहित लागू हो जाएगी. पीएम ने कहा कि ऐसे में अगले तीन महीने तक मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण नहीं होगा. उन्‍होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में गान्दरबल के मोहम्मद मानशाह पिछले तीन दशकों से गोजरी भाषा को संरक्षित करने के प्रयासों में जुटे रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में तिरप के बनवंग लोसू जी एक टीचर हैं. उन्होंने वांचो भाषा के प्रसार में अपना अहम योगदान दिया है. यह भाषा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और असम के कुछ हिस्सों में बोली जाती है. हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जो गीतों और नृत्यों के माध्यम से अपनी संस्कृति और भाषा को संरक्षित करने में जुटे हैं. कर्नाटका के वेंकप्पा अम्बाजी सुगेतकर उनका जीवन भी इस मामले में बहुत प्रेरणादायी है.’

About News Desk

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *