Breaking News

चंडीगढ़- पत्नी की आखिरी कीमोथेरेपी……अपने हाथों से खिलाया खाना……नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर की भावुक तस्वीर….

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर का मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में 23 अप्रैल को ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। नवजोत सिद्धू ने इससे जुड़े अपने अनुभव ट्विटर पर साझा करते रहते हैं। सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर कैंसर स्टेज-2 की मरीज हैं।
कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ दो फोटो शेयर की। सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर की पांचवीं कीमोथेरेपी करवाने आए हैं। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में ही बेड पर लेटी अपनी पत्नी को खाना खिलाते हुए एक तस्वीर ट्वीट की। सिद्धू ने ट्रीटमेंट को समझाते हुए अपने अंदाज में लिखा।


‘घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। पांचवां कीमो चल रहा है। कुछ समय के लिए अच्छी नस ढूंढना व्यर्थ चला गया और फिर डॉक्टर रूपिंदर की विशेषज्ञता काम आई। उसने अपना हाथ हिलाने से इनकार कर दिया, इसलिए चम्मच से उसे खाना खिलाया। आखिरी कीमो के बाद बड़े पैमाने पर संवहनी प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए गर्मी और अत्यधिक आर्द्रता से अतिरंजित उसे सांत्वना के लिए मनाली ले जाने का समय आ गया है।’


सिद्धू ने पिछले महीने चौथी कीमोथेरेपी के बाद भी फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि नाखून नीले हैं, बाल उड़ गए हैं, त्वचा पर कुछ चकत्ते हैं लेकिन हौसला आसमान की ऊंचाई पर है। जीने और बीमारी को हराने का उसका दृढ़ संकल्प उस दर्द से कहीं अधिक है, जिससे वह गुजर रही है। दर्द को कम करने के लिए उसे बनारस की यात्रा पर लेकर जाऊंगा

About ANV News

Check Also

Punjab Crime

गरीब महिला पर जिमींदार नें तेज़धार हथियार से किया हमला

पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share