केलांग : लाहुल के तिंदी में शुक्रवार दोपहर बाद पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह पहुंचे और यहां पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीणों को भी संबोधित किया और कहा कि वे लाहुल स्पीति में विशेष तौर पर हाल ही में खराब मौसम के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आए हैं साथ घाटी के लोगों की समस्याओं को भी इस दौरान वे जानने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे विधायक रवि ठाकुर के साथ मिल कर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री को लाहुल स्पीति के लोगों की दिक्कतों के बारे में शिमला पहुंचते ही बताएंगे और उनका जल्द से जल्द समाधान करवाएंगे। मंत्री अनिरुद्ध ने कहा कि उनका ये प्रयास है कि पंचायती राज विभाग को मजबूत किया जाए और जो भी योजनाएं सरकार द्वारा जनकल्यान के लिए चलाई गई हैं उनका लाभ सभी ग्रामीणों को मिल सके। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में शामिल है और सही मायने में यहां पर रहना खासकर सर्दियों में अपने आप में एक चुनौती है।
उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति के लोगों की वे जितनी मदद हो सकेगी करेंगे और विधायक रवि ठाकुर द्वारा करवाए जा रहे लाहुल स्पीति के विकास में अपनी तरफ से भी पुरा सहयोग करेंगे। तिंदी के बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने उदयपुर में भी ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व पंचायती राज के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की। इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि वे मंत्री अनिरुद्ध सिंह का लाहुल स्पीति पधारने पर स्वागत करते हैं और ये आशा करते हैं कि वे घाटी के ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करेंगे।
इस अवसर पर लाहुल स्पीति कांग्रेस के सहप्रभारी रोहित वत्स धामी, जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा,लाहुल स्पीति कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित पंचायती राज के पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।