मनाली। विंटर क्वीन द वॉइस ऑफ कार्निवल के ऑडिशन 20 दिसंबर को चंडीगढ़ में होंगे। कार्निवाल कमेटी कार्निवाल की तैयारी में जुटी गई है। दो जनवरी से छह तक मनाली में राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल की धूम मचेगी। विंटर क्वीन प्रतियोगिता कार्निवाल का मुख्य आकर्षण रहती है। विंटर क्वीन प्रतियोगिता को रौचक बनाने के लिए कार्निवाल कमेटी ने ऑडीशन करवाने का निर्णय लिया है। 20 दिसंबर को आडिशन की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। 22 को शिमला, 24 को मंडी, 26 को कुल्लू व 28 को मनाली में आडिशन होंगे।विंटर कार्निवाल को सफल बनाने के लिए कार्निवाल कमेटी ने कमर कस ली है। कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर एसड़ीएम मनाली दिन रात काम में जुटे हुए हैं।
धन की व्यवस्था उनके लिए चुनोती से कम नही है लेकिन विधायक भुवनेश्वर गौड़ के नेतृत्व में कार्निवाल कमेटी इस आयोजन के सफल आयोजन में जुट गई है। दो जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल की शुरुआत करेंगें। माता हिडिम्बा मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद झांकियों को हरी झंडी दी जाएगी। एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर को आडिशन की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। 22 को शिमला, 24 को मंडी, 26 को कुल्लू व 28 को मनाली में आडिशन होंगे। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाली टीमों के प्रतिभागी दो जनवरी को मनाली में ऑडिशन देंगे। शर्मा ने बताया कि कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।