सरकाघाट : आपदा की इस घड़ी में सेवा भारती के माध्यम से चलाया जा रहे सेवा कार्यों में विश्वास जताते हुए बतैल भाम्बला में स्थित कला मेमोरियल संस्था के संपूर्ण स्टाफ और ब्रह्म दास राणा व केदारनाथ शर्मा द्वारा आपदा से ग्रसित लोगों के लिए मिलकर राहत सामग्री देकर आपदा से ग्रसित लोगों के लिए सेवा भारती के माध्यम से राहत सामग्री की एक गाड़ी सरकाघाट के रखोटा खंड के लिए भेजी गई संस्था से मीडिया प्रभारी रवि कुमार ने समस्त समाज से विनती की कि आपदा की इस घड़ी में जितना हो सके एक दूसरे का सहयोग करें|
