Breaking News

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में महिला की पीट-पीटकर की हत्या

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जमीनी विवाद के चलते एक महिला की हत्या की गई है। तो वही इस आपसी झगड़े में 3 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायलों का इलाज भी शहर के सामान्य अस्पताल में ही चल रहा है। 

मांडोठी चौकी प्रभारी रणदीप सिंह ने बताया कि मांडोठी गांव में एक परिवार में एक प्लाट को लेकर दो भाइयों का पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष गली में ही आपस में लड़ने झगड़ने लगे। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसी दौरान फूलवती नाम की महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वही इस घटनाकम में तीन अन्य लोगों को भी चोट आई हैं। मृतक महिला फूलवती के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन भी किया गया है। 

फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वही फूलवती के शव का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल में करवाया जा रहा है। महिला की हत्या में कौन-कौन लोग शामिल है यह पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share